जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के जगदल्ला में पति ने पत्नी से गाली-गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
शिकायत में नेहा मिरि ने पुलिस को बताया है कि वह अपने पति नवल किशोर मिरी को खाना खाने के लिए फोन से बोली, तब उसके पति नवल किशोर घर आया और उसे गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. मारपीट से नेहा मिरी को चोट आई है. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति नवल किशोर मिरी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.