जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र स्थित नरियरा के महानदी पावर प्लांट से लोहे के चैनल की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
प्लांट के AGM अजय अग्रवाल ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्लांट में मजदूरी का काम करने वाला शख्स रथराम केवंट, जो प्लांट के बाउंड्रीवाल से लोहे के चैनल को पार करते हुए देखा गया है और लोहे के चैनल को रोगदा के तरफ ले गया है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में राथकुमार केवंट के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.