Rare Coins: दुनिया के अब तक केसबसे अनोखे सिक्के, आज करोड़ों-अरबों में हैं कीमतें…पढ़िए

डबल ईगल सिक्के को अमेरिका के सबसे नायाब सिक्कों में गिना जाता है. बता दें कि इस सिक्के को जेम्स बार्टन लोंगाक्रे ने डिजाइन किया था. डबल ईगल को साल 1850 में ढाला गया था. इसकी कीमत 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग एक अरब रुपये) बताई जाती है.



1787 ब्रशर डबलून एक सोने का सिक्का है. इसे एफ्रेम ब्रशेर ने न्यूयॉर्क में बनाया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2011 में इसे 74 मिलियन अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था लेकिन साल 2014 में इस सिक्के के दूसरे सैंपल को 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 35 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

आपको बता दें कि 2007 महारानी एलिजाबेथ II दुनिया का पहला ऐसा सिक्का है जिसपर एक मिलियन डॉलर की वैल्यू मार्क की गई थी. इसे रॉयल कनाडियन मिंट ने 2007 में डिजाइन किया था. इस सिक्के के एक सैंपल को साल 2009 में 4.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 32 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था.

लिबर्टी हेड निकेल का प्रोडक्शन 1913 में हुआ था जबकि 1920 में इसे पब्लिक के लिए उपलब्ध कर दिया गया. इसके डिजाइनर का नाम शमूएल ब्राउन था. साल 2010 में इस सिक्के के एक सैंपल को 3.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 29 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया. इस सिक्के के पांच सैंपल्स ही वर्तमान में मौजूद हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

1907 सेंट-गौडेंस डबल ईगल अल्ट्रा हाई रिलीफ को 1907 से इस्तेमाल में लाया गया था. इसे डिजाइन करने वाले मूर्तिकार का नाम ऑगस्टस सेंट गौडेंस था. इसके एक सैंपल को स्मिथसोनियन म्यूजियम में रखा गया था जिसमें से दो को 2005 में 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 23 करोड़ रुपये) में नीलाम कर दिया गया.

error: Content is protected !!