अखिल अक्किनेनी इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म ‘एंजेट’ में बिजी है। बीते कुछ सालों से एक्टर अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे है।
फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदें है।
अखिल अक्किनेनी इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म ‘एंजेट’ में बिजी है। बीते कुछ सालों से एक्टर अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे है।
टीजर में एक्टर एकदम डैशिंग लग रहे है। उनके हेयर स्टाइल से लेकर अखिल की बॉडी काफी तगड़ी लग रही है। अभिनेता ने इस फिल्म के लिए जीतोड़ मेहनत की है।
फिल्म को रामब्रह्मम सुनकारा और पाथी दीपा रेड्डी के जरिए एके एंटरटेनमेंट्स और सरेंडर 2 सिनेमा बैनर के तहत कंट्रोल्ड किया गया है।उनके साथ मलयालम सुपरस्टार ममूटी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
टीजर देखने के बाद फैंस के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं और फैंस फिल्म को पर्दे पर आने से पहले ही सुपरहिट बता रहे हैं। ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज है।
एजेंट अखिल अक्किनेनी के डूबते करियर को फिर से ट्रैक पर ला सकती है। अभिनेता को अभी भी अपने पिता नागार्जुन और भाई चैतन्य की तरह स्टारडम नहीं मिल पाया है।
फिल्म की कहानी वक्कंथम वामसी द्वारा लिखी गई है और एके एंटरटेनमेंट्स और सुरेंद्र 2 सिनेमा के तहत रामब्रह्मम सुनकारा द्वारा निर्देशित की जा रही है।