Ganesh Utsav : अकलतरा में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव, वर्षों से विराजित की जा रही गणेश जी की मृदा मूर्ति

जांजगीर-चांपा. अकलतरा के अंधियारी पाठ में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. गणेश उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.



जय मां कर्मा एम्बुलेंस के संचालक पारस साहू ने बताया कि 43 वर्षों से यहां नवयुवक गणेश उत्सव समिति के लोगों द्वारा गणेश जी की मृदा मूर्ति को विराजित किया जाता है और गणेश उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!