Sakti Thief Arrest : चोरी के सबमर्सिबल पंप एवं तार की बिक्री कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, मालखरौदा पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने बीरभाठा चौक के पास चोरी के सबमर्सिबल पंप एवं तार की बिक्री कर कर रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



दरअसल, मालखरौदा पुलिस को सूचना मिली कि मालखरौदा के बीरभाठा चौक के पास दो शख्स चोरी के सबमर्सिबल पंप एवं तार रखे हैं और बिक्री हेतु ग्राहक की तालाश कर रहे हैं.

इसके बाद मौके पर मालखरौदा पुलिस पहुंची और और दोनों शख्स को पकड़ा और सबमर्सिबल पंप एवं तार के बारे में पूछताछ की तो सबमर्सिबल पंप एवं तार चोरी कर बिक्री करने हेतु रखे होने की बात सामने आई. आरोपियों ने अपना नाम भरतलाल साहू, रामस्वरूप श्रीवास निवासी सलनी जैजैपुर थाना क्षेत्र का बताया.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : आंदोलन के दौरान बस्तर में NHM कर्मचारी की मौत, NHM के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी का बयान, मृतक कर्मचारी के परिवार के हित में सरकार ले फैसला, NHM कर्मचारी डटे रहेंगे आंदोलन पर, कर्मचारियों पर सरकार डाल रही दबाव, मांग पूरी होने तक रहेंगे हड़ताल में

पुलिस ने बिक्री हेतु रखे चोरी के सबमर्सिबल पंप एवं तार को जब्त किया है और दोनों आरोपी के खिलाफ 41 (1-4), 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : रात्रि में घर घुसकर मारपीट करने वाले फरार 3 आरोपियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Related posts:

error: Content is protected !!