JanjgirChampa Bank Thief : SBI में चोरी की कोशिश का मामला, बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई पुलिस, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के SBI में चोरी की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ खाली है और बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. पुलिस के द्वारा सीसी टीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.



दरअसल, 31 अक्टूबर को बलौदा ke स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे के गेट को तोड़कर बैंक के अंदर बदमाश दाखिल हुए थे और CCTV को नुकसान पहुंचाया था. हालांकि बदमाश बैंक के लॉकर को नहीं तोड़ पाए थे और बैंक के 2 LED टीवी को चोरी कर ले गये थे.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : नवागढ़ थाना का स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण, थाना परिसर में नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण, थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

मौके पर डॉग स्क्वायड, FSL की टीम और SDOP पहुंचे थे, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों के बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द से जल्द बदमाशों के बारे में सुराग जुटा लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक को प्रताड़ित करने और अवैध वसूली की फिराक में चाम्पा आए 3 आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!