JanjgirChampa Accident FollowUp : ट्रेलर ने छात्रा को मारी थी टक्कर , आक्रोशित लोगों ने किया 6 घण्टे चक्काजाम, घायल छात्रा को बिलासपुर रेफर किया गया, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ FIR

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के लटिया गांव में ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारने के मामले में आक्रोशित लोगों ने 6 घण्टे चक्काजाम किया. चक्काजाम के बाद मार्ग में दोनों ओर वाहनों का जाम लगा रहा. हादसे में घायल छात्रा को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं अकलतरा पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.



दरअसल, दर्रीटांड़ गांव की छात्रा पूर्णिमा नायक, साइकिल से अकलतरा कॉलेज आ रही थी. वह लटिया गांव पहुंची थी, तभी ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी थी. ट्रेलर की टक्कर के बाद छात्रा घायल हुई है, जिसे अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

दूसरी ओर, हादसे के बाद लटिया में आक्रोशित लोगों ने 6 घण्टे चक्काजाम किया. लोगों की मांग थी कि पीएमजीएसावाय की सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही बन्द की जाए. साथ ही, घायल छात्रा का इलाज कराया जाए. इस पर प्रशासन ने सड़क पर लोहे के ऊपरी बेरिकेटिंग करने का आश्वासन दिया, ताकि भारी वाहन सड़क पर ना चल सके. इस आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ. इस दौरान 6 घण्टे वाहनों की आवाजाही बन्द रही.

अकलतरा थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि आरोपी ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!