जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के राछाभाठा में घर अंदर घुसकर कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 294, 506, 323, 34 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिन्धुजा कश्यप ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि राछाभाठा के रहने वाले कविता कपूर, छोटा राजन कपूर एवं राज कपूर घर अंदर घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट की थी.
मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी कविता कपूर, छोटा राजन कपूर एवं राज कपूर को राछाभाठा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.