JanjgirChampa FIR : SI की परीक्षा दिलाने जा रहे भाई-बहन को व्यासनगर नंदेली गेट के पास कार ने मारी ठोकर, चालक के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के व्यासनगर नंदेली गेट के पास SI की परीक्षा दिलाने जा रहे भाई-बहन को ठोकर मारने वाले कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज किया है.



मिली जानकारी के अनुसार, कोसला गांव के जन्नूराम कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ बाइक में SI की परीक्षा दिलाने बिलासपुर ज रहे थे. जैसे ही व्यासनगर नंदेली गेट कर पास पहुंचे थे, सामने तरफ से आ रही कार क्रमांक CG 11 CF 7777 के चालक ने ठोकर मार दी. उससे दोनों भाई-बहन बाइक से गिर गए और दोनों को चोटें आई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!