Sakti Arrest : 27 हजार रुपए की डकैती करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग भेजे गए बाल संप्रेषण गृह, हसौद पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. हसौद पुलिस ने भागवत कथा करके वापस आ रहे युवकों का रास्ता रोककर 27 हजार रुपए की डकैती करने वाले 4 आरोपी युवक और 4 नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है. मामले में हसौद पुलिस ने आरोपियों से 8 हजार रुपए, 2 मोबाइल, 2 बाइक को जब्त किया है.



दरसअल, अड़भार के रहने वाले मुकेश कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पेंड्रावन ( सरसींवा ) से अपनी भागवत कथा टीम के साथ उमेश कुमार डडसेना की बाइक में बैठा हुआ था, वहीं एक 1 बाइक में लक्ष्मण राठौर एवं गोवर्धन केंवट वापस आते समय भेड़ीकोना पुल के आगे 2 बाइक में 04 -04 युवक सवार थे.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : नवागढ़ थाना का स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण, थाना परिसर में नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण, थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

ओवरटेक कर बाइक को लात मार कर गिरा दिए. सभी ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. भागवतकथा में मिली 21 हजार रुपए दक्षिणा एवं स्वयं के खर्च के लिए रखे 6 हजार रुपए कुल 27 हजार रुपए और दो मोबाइल सहित दैनिक सामग्री की लूट कर भाग गए थे.

इसे भी पढ़े -  Baloda Arrest : महिला से गाली-गलौज कर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोरबी गांव से की गई गिरफ्तारी, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए हसौद पुलिस ने आरोपी रितेश भारद्वाज निवासी हसौद भाठापारा, तुलसी यादव निवासी बाजार चौक, हसौद प्रीतम यादव निवासी धमनी, मोहन यादव निवासी हसौद को गिरफ्तार किया है और 04 नाबालिग बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है.

error: Content is protected !!