Sakti Big News : व्यापारी से 22 लाख 50 हजार की लूट का मामला, 2 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपी फरार, पुलिस ने इतने रुपये बरामद किया… पढ़िए विस्तार से…

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के मोहंदीकला मोड़ के पास व्यापारी भरत अठवानी से 22 लाख 50 हजार रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट का खुलासा किया है. मामले में आरोपी मां-बेटे मंजू शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा और दो नाबालिग बालक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 10 लाख 10 हजार रूपये बरामद किया है, वहीं मामले का मुख्य आरोपी प्रशांत मिश्रा सहित 5 आरोपी अभी फरार है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest News : सक्ती के बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार और 2 चाकू आरोपियों से जब्त

एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि 5 जून को मोहंदीकला मोड़ के पास किराना व्यापारी भरत अठवानी से 22 लाख 50 हजार की लूट हुई थी, जिसमे बदमाशों ने व्यापारी को बाइक से धक्का देकर गिराया था और पैसे छीन कर भाग गए थे.

आरोपियों ने रायगढ़ जिले के खरसिया में घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था, जिसके बाद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. आरोपियों से 10 लाख 10 हजार रूपये बरामद किया है और मामले का मुख्य आरोपी प्रशांत मिश्रा सहित 5 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!