जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने इलेक्ट्रिशियन से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विकास भारते उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए रुपये और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया है. आरोपी विकास भारते उर्फ लल्ला, अकलतरा के वार्ड 15 का रहने वाला है.
इलेक्ट्रिशियन रमेशचंद जैन, 16 सितंबर की रात्रि बनाहिल से बिजली का काम करके अकलतरा लौट रहा था और अम्बेडकर चौक के पास पहुंचा था, तभी विकास भारते उर्फ लल्ला स्कूटी से आया और पीड़ित से मारपीट कर पॉकिट में रखे 5 हजार रुपये को लूटकर फरार हो गया.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 के तहत अपराध दर्ज किया और जांच की. जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी विकास भारते उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया है.