जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने बुजुर्ग मां की हत्या करने वाले आरोपी बेटा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
दरअसल, बिर्रा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित श्रवण पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अवधमति की चिल्लाने की आवाज आई और घर के दरवाजे के पास अवधमति, चित्त हालत में पड़ी हुई थी, तभी उसका बेटा अनिल पटेल रोड की तरफ भागते हुए दिखा था. इस पर पुलिस ने आरोपी बेटे अनिल पटेल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.
पुलिस ने डभराखुर्द गांव निवासी आरोपी बेटे अनिल पटेल को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.