जांजगीर. नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, एफआईआर के बाद आरोपी की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी, बाराद्वार का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी वीरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी एक माह बाद भी नहीं हो सकी है. मामला बाराद्वार का है.



शिकायतकर्ता हिमांशु सिंह ने 10 जून 2021 को बाराद्वार थाने में शिकायत की थी क़ि वीरेंद्र सिंह द्वारा अपनी ऊंची पहुंच बताकर झांसा में लिया गया था और मड़वा प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये लिया था. जब थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हिमांशु सिंह ने 10 सितम्बर 2021 को एसपी को शिकायत की थी, जिसके बाद चाम्पा एसडीओपी ने जांच की थी और 13 दिसम्बर 2021 को बाराद्वार थाने में आरोपी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया गया था. प्रकरण में एफआईआर दर्ज हुए 1 माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन आरोपी, अभी भी पुलिस के लंबे हाथ से दूर है.

मामले को लेकर चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए टीआई को निर्देशित किया गया है, जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

error: Content is protected !!