Constable Arrest : नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी, आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, हसौद पुलिस की कार्रवाई, पामगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी आरक्षक

जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी आरक्षक का नाम मनमोहन टण्डन है, जो पामगढ़ का रहने वाला है और सुकमा में पोस्टेड है.हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि हरेठीखुर्द गांव निवासी आरक्षक महेत्तर कश्यप को मनमोहन टण्डन ने झांसा में लिया था और आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर वर्ष 2020 में 4 लाख रुपये, आरक्षक मनोहन टण्डन ने लिया था. इसके बाद नौकरी नहीं लगी और ना ही, आरक्षक मनमोहन टण्डन ने राशि लौटाई.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

आरक्षक महेत्तर कश्यप ने कई किस्तों में उसे राशि दी थी. नौकरी नहीं मिलने और राशि नहीं लौटाने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद आज हसौद पुलिस ने आरोपी आरक्षक मनमोहन टण्डन को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!