जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी आरक्षक का नाम मनमोहन टण्डन है, जो पामगढ़ का रहने वाला है और सुकमा में पोस्टेड है.
हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि हरेठीखुर्द गांव निवासी आरक्षक महेत्तर कश्यप को मनमोहन टण्डन ने झांसा में लिया था और आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर वर्ष 2020 में 4 लाख रुपये, आरक्षक मनोहन टण्डन ने लिया था. इसके बाद नौकरी नहीं लगी और ना ही, आरक्षक मनमोहन टण्डन ने राशि लौटाई.



आरक्षक महेत्तर कश्यप ने कई किस्तों में उसे राशि दी थी. नौकरी नहीं मिलने और राशि नहीं लौटाने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद आज हसौद पुलिस ने आरोपी आरक्षक मनमोहन टण्डन को गिरफ्तार किया है.






