FIR : जांजगीर. शादी में शामिल होने पहुंचे कार चालक को रोककर 4 लोगों ने मारपीट की, कार में भी तोड़फोड़, पुलिस ने केस दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के खजुरानी गांव में शादी में शामिल होने पहुंचे कार चालक से मारपीट घटना हुई है. पुलिस ने मारपीट करने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 294, 223, 34, 341, 427, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, खजुरानी गांव निवासी दीपक कुमार चंद्रा, अपनी कार CG 04 KD 9988 में अपने बड़े भाई की शादी में लेकर गया था, जहां चूलमाटी रस्म के लिए परिवार के सदस्य और आसपास के पड़ोसी लोग पैदल DJ के साथ घर से बस्ती की ओर जा रहे थे.

दीपक भी अपनी कार को लोगों से आगे जा रहा था. वे महामाया चौक पर पहुंचे थे, उसी समय गांव के राजकुमार चंद्रा, रोहित चंद्रा, कमल प्रकाश चंद्रा और प्रमोद चंद्रा चारों एक साथ आकर गाड़ी के बीच में खड़े होकर कार को रोकवा दिए, फिर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही, वहां पर रखे पत्थर से कार के कांच को भी तोड़ कर भाग गए.

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार चंद्रा, रोहित चंद्रा, कमल प्रकाश चंद्रा और प्रमोद चंद्रके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल, चारों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!