जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने किसान से टॉवर लगाने के नाम पर 16 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. मामले के एक अन्य आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.
मामला कोटमीसोनार गांव का है. एक साल पहले 5 अप्रेल 2021 को रामेश्वर धुरी ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन किया और मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था.
जांच में आरोपियों के पश्चिम बंगाल के होने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी राजू पारमानिक को गिरफ्तार किया है और उससे बैंक पासबुक, मोबाइल और 4 हजार रुपये जब्त किया है. उसका साथी तुहिन हाजरा भी ठगी में संलिप्त था, उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.