Fraud Arrest : जांजगीर. मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर किसान से 16 लाख रुपये ठगी का मामला, पश्चिम बंगाल से एक आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने किसान से टॉवर लगाने के नाम पर 16 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. मामले के एक अन्य आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.



मामला कोटमीसोनार गांव का है. एक साल पहले 5 अप्रेल 2021 को रामेश्वर धुरी ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन किया और मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

जांच में आरोपियों के पश्चिम बंगाल के होने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी राजू पारमानिक को गिरफ्तार किया है और उससे बैंक पासबुक, मोबाइल और 4 हजार रुपये जब्त किया है.  उसका साथी तुहिन हाजरा भी ठगी में संलिप्त था, उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CM विष्णुदेव साय के जांजगीर आगमन पर कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अपने ऑफिस के सामने पोस्टर लगाकर इस बात पर विरोध जताया...

error: Content is protected !!