Janjgir FIR : रोजगार सहायक महिला से पति ने की गाली-गलौज और मारपीट, जान से मारने की धमकी दी, पति के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. रोजगार सहायक महिला से गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पूरा मामला सक्ती थाना क्षेत्र के नान्दौरकला गांव का है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ IPc की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.



रोजगार सहायक महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति कैलाश खूंटे, उसके चरित्र पर शंका करता है और शराब पीकर मारपीट करता है. इसके बाद महिला अपने मायके में रह रही थी.
आरोपी पति आज महिला के गांव पहुंचा और महिला से गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : नवागढ़ थाना का स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण, थाना परिसर में नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण, थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

मारपीट से रोजगार सहायक महिला को चोट आई है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!