जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के मसनिया कला गांव के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और चोरों की पतासाजी में जुट गई है.
सूरज महिलांगे ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में सो रहा था. उसी दौरान घर के पीछे से कुछ टूटने की आवाज सुनाई दी.
सूरज महिलांगे ने बाहर निकलकर देखा तो 2 व्यक्ति घर की खिड़की को काट रहे थे. सूरज महिलांगे काटने से मना किया तो मारपीट करने लगे और घर के अंदर रखी पेटी को उठा कर ले गए.
सूरज महिलांगे ने पुलिस को आगे बताया कि उस पेटी में नगदी रकम और सोने चांदी के जेवर थे, जिसे चोरी कर ली गई है.
गौरतलब है कि सूरज महिलांगे से मारपीट कर चोरी करने वाले दोनों आरोपी नकाबपोश थे. पुलिस दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ जुर्म दर्ज कर लिया है और चोरों की पतासाजी में जुट गई है.