जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल मेन रोड पर 407 वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है.



अकलतरा थाने के टीआई लखेश केवंट ने बताया कि बाराद्वार क्षेत्र के सकरेली गांव का युवक कन्हैया दास, जांजगीर से अकलतरा की ओर जा रहा था. इस दौरान वह 407 वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस ने घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया है.






