जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में थल सेना एवं वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगों से 10 लाख 27 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.
शिकायतकर्ता लक्ष्मीकांत साहू ने पुलिस को बताया कि उसे और भोलेनाथ साहू को थल सेना में नौकरी लगाने के नाम पर में आरोपी दिलीप साहू ने दोनों से 9 लाख की मांग की थी और भोलेनाथ के भाई गुलशन साहू को वन विभाग में फारेस्ट गार्ड के पद पर नौकरी दिलाने की बात कहकर 3 लाख 50 हजार की मांग की थी. इन तीनों ने आरोपी दिलीप को किस्त-किस्त एवं फोनपे के माध्यम से 10 लाख 27 हजार दे दिए.
उसके बाद आरोपी दिलीप ने ना तो उनकी नौकरी लगाया और न ही उनके पैसे वापस किया.
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दिलीप साहू के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि आरोपी दिलीप साहू, देवरी गांव का रहने वाला है.