जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ तहसील क्षेत्र के खोरसी गांव के डुबान क्षेत्र के प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने की समस्या को लेकर पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे ने किसानों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की और प्रभावित पात्र किसानों को मुआवजा देने की मांग की. पामगढ़ विधायक ने कलेक्टर को यह भी बताया कि कुछ अपात्र लोग भी हैं, जिन्हें मुआवजा का लाभ दिया जा रहा है, इसकी भी जांच हो.
दरअसल, शिवरीनारायण में बैराज का निर्माण हुआ है, जिसकी वजह से आसपास के गांव डूबान क्षेत्र में आ गए हैं. यहां प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलना है, लेकिन खोरसी गांव के प्रभावित किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है. इस समस्या को लेकर पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे ने कलेक्टर से मुलाकात की है और किसानों के हित में उचित पहल की मांग की है.