Tonhi Pratadna : टोनही प्रताड़ना का मामला, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल, पुलिस कर रही तफ़्तीश

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने टोनही प्रताड़ना के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



मुलमुला थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने घर में काम कर रही थी, तभी पकरिया निवासी पिता-पुत्र रघुनंदन वैष्णव एवं करण वैष्णव द्वारा जादू-टोना का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बीच-बचाव के लिए प्रार्थी की बेटी आई, जिसे आरोपी करण वैष्णव द्वारा दांत से काट दिया गया था. साथ ही, आरोपी पिता-पुत्र द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 294, 323, 324, 452, 506 एवं टोनही प्रताड़ना अधिनियम 4, 5 के तहत जुर्म दर्ज किया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पकरिया निवासी आरोपी पिता-पुत्र रघुनंदन वैष्णव एवं करण वैष्णव को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी पिता-पुत्र रघुनंदन वैष्णव एवं करण वैष्णव द्वारा प्रार्थी से गली-गलौज कर मारपीट करने की बात सामने आई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

पुलिस ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र रघुनंदन वैष्णव एवं करण वैष्णव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!