Malaika Arora: कैमरे के सामने आखिर क्यों छलक पड़े मलाइका अरोड़ा के आंसू? अपने फैसले को बताया. पढ़िए आगे..

Malaika Arora Gets Emotional: मलाइका को चाहने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. एक्ट्रेस कई लोगों के दिलों पर राज करती हैं. ऐसे में मलाइका अरोड़ा के नए शो के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी शो (Moving In With Malaika) के प्रोमो में मलाइका अरोड़ा को फराह खान के सामने भावुक होते हुए देखा जा सकता है.



 

 

 

 

मूविंग इन विद मलाइका शो

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार सुर्खियों में आने की वजह उनका शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ है. इस शो के प्रोमो में मलाइका को रोते हुए देखा जा सकता है. इस शो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा. इस शो में मलाइका अपनी लाइफ के कई किस्सों के बारे में खुलकर बात करती दिखाई देंगी.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

 

देखिए..

https://www.instagram.com/reel/CltB8vMKFib/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

अपने फैसलों को बताया सही

दरअसल मलाइका अरोड़ा फराह खान (Farah Khan) से बात करते हुए कहती हैं कि उनके लिए गए सारे फैसले सही थे. यही कहते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. फराह उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हुए कहती हैं कि वो रोते हुए भी खूबसूरत लगती हैं. ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो में फराह खान पहली गेस्ट होने वाली हैं. कई लोग इस प्रोमो (Promo) को देखकर हैरान रह गए. इस शो में जाहिर तौर पर मलाइका अपनी लाइफ के कई ऐसे किस्सों के बारे में खुलासा करने वाली हैं जिनके बारे में चुनिंदा लोग ही जानते होंगे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

 

 

करीना कपूर ने दिया मैसेज

इस शो में मलाइका की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर भी आएंगी. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) मलाइका अरोड़ा को आगे बढ़ने की राय देती हैं. शो के नए प्रोमो में मलाइका अरोड़ा कहती हैं कि उन्होंने मूव ऑन कर लिया है, उनके एक्स ने मूव ऑन (Moved On) कर लिया है, आप कब मूव ऑन करेंगे?

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!