JanjgirChampa Thief : सबमर्सिबल पंप और केबल तार की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुलमुला थाने में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के तागा गांव के खोरसी खाल्हे खार से अज्ञात चोरों ने सिंचाई के लिए लगे सबमर्सिबल पंप और केबल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 में तहत जुर्म दर्ज किया गया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तागा गांव के सुरेश कुमार श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के धाराशिव रोड के खोरसी खाल्हे खार में उसके पिता की 3 एकड़ की कृषि जमीन है, जिसमें सिंचाई के लिए 3HP सबमर्सिबल पंप को खेत में लगाये थे.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

अज्ञात चोरों ने सबमर्सिबल पंप और केबल तार कुल कीमत 20 हजार सामान की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!