जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के रहसबेड़ा में सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी से 4 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी जितेंद्र खांडेल, धरम कुमार खांडेल, सत कुमार उर्फ कल्लू खांडेल, गौतम कुमार खांडेल के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के अविनाश कुमार खांडेल ने बताया कि वह BEO ऑफिस में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ है. शाम को वापस घर जाते समय रहसबेड़ा में पीपल के नीचे रुका था. उसी समय जितेंद्र खांडेल धरम कुमार खांडेल, सत कुमार उर्फ कल्लू खांडेल, गौतम कुमार खांडेल ने आकर गाली दिए होकर आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की.
मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले जितेंद्र खांडेल, धरम कुमार खांडेल, सत कुमार उर्फ कल्लू खांडेल, गौतम कुमार खांडेल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.






