JanjgirChampa Attack Arrest : रॉड से प्राणघातक हमला करने वाले नाबालिग समेत 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, नाबालिग को बाल सम्प्रेक्षण गृह तो आरोपी शख्स को भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने रसौटा गांव में पुरानी रंजिश में रॉड से प्राणघातक हमला करने वाले नाबालिग समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी शख्स श्यामू केंवट को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, रसौटा गांव के गेंदराम यादव, शादी कार्यक्रम में अपने भाई फिरताराम के साथ गया था और गिफ्ट देकर बाइक से वापस लौट रहा था. इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर श्यामू यादव और नाबालिग लड़के ने रॉड से फिरतराम यादव हमला कर दिया. हमले से फिरताराम को गम्भीर चोट आई थी और उसे बिलासपुर रेफर किया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद पुलिस धारा 307 भी जोड़ी और नाबालिग आरोपी समेत 2 आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी श्यामू केंवट को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!