जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के NH-49 अमरताल गांव में चक्काजाम करना ग्रामीणों पर भारी पड़ गया है. मामले में पुलिस ने चक्काजाम करने वाले 8 नामजद लोगों रघुनाथ डहरिया, राहुल सोनवानी, आलोक रात्रे, शैलेन्द्र खांडेकर, रामकुमार खांडेकर, मयंक ब्यास, सुशांत सिंह, अमर राठौर सहित अन्य लोगों के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 191(2) के तहत केस दर्ज किया है.



दरअसल, खिसोरा गांव के उमेंदराम महिलांगे ने पुलिस को बताया वह अपनी बेटी को देखने तिलई गांव जा रहा था, तभी NH-49 अमरताल गांव में काफी लोगों के द्वारा जबरदस्ती रास्ता रोक दिया गया था. मौके पर मौजूद लोगों को आने-जाने नहीं जा रहा था. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने नरियरा गांव के 8 नामजद सहित अन्य लोगों ने चक्काजाम कर दिया था.
फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने चक्काजाम करने वाले नरियरा गांव के 8 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






