Janjgir Big News : सहायक शिक्षक से मारपीट, साले और उसके साथियों ने दिया घटना को अंजाम, लात-घूंसा, बेल्ट और रॉड से बेदम पीटा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के कन्हईबंद गांव के रेलवे अंडरब्रिज के पास सहायक शिक्षक से मारपीट की घटना सामने आई है. सबसे बड़ी बात, इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि सहायक शिक्षक का साला और उसके साथी ही हैं. मामले में नैला उपथाना की पुलिस ने आरोपी साला भूपेंद्र साहू, उसके अन्य साथियों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है. पीड़ित शिक्षक भरत पोषण साहू, बिलासपुर के बिटकुला गांव के निवासी हैं और अभी फिलहाल, उनकी पोस्टिंग कोरबा जिले के विमलता गांव में है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

रिपोर्टकर्ता सहायक शिक्षक भरत पोशण साहू के मुताबिक, 18 फरवरी 2024 को पामगढ़ के दर्री की लड़की मीना साहू से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई थी. शादी के बाद 6 माह तक शिक्षक के साथ उनकी पत्नी थी, फिर वह अपने मायके चली गई. इसके बाद, पामगढ़ थाने में 498 (ए) के तहत मामला दर्ज करा दिया था और फिर मामला कोर्ट में चला गया. फिलहाल, जांजगीर के कुटुंब न्यायालय में भरण पोषण का मामला विचाराधीन है, जिसकी पेशी के लिए शिक्षक अपने पिता के साथ जांजगीर आया था.

इसके बाद, पेशी के बाद दोनों बाइक से बिलासपुर के बिटकुला गांव वापस जा रहे थे, तभी अंडरब्रिज के पास उसके साले भूपेंद्र साहू और उसके अन्य साथियों ने रास्ता रोक लिया और लात-घूसों, बेल्ट, रॉड से पिटाई कर दी. जब शिक्षक के पिता महावीर साहू, बीच-बचाव करने गए तो उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया गया. घटना के बाद सभी बदमाश भाग निकले. इस घटना में शिक्षक के शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!