बोर खनन, पाइप लाइन कार्य के भूमिपूजन में पहुंची जिला पंचायत की सदस्य इंद्रा राजेश लहरे

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधानसभा के अर्तंगत आने वाली ग्राम पंचायत आमाकोनी के नहर पार में 15 वित्त राशि 4 लाख 31 हजार रुपये लागत से होने वाले बोर खनन, पाईप लाईन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, पूजा-अर्चना कर जिला पंचायत की सदस्य इंद्रा राजेश लहरे ने किया.



यहां मुख्य अतिथि इंद्रा राजेश लहरे ने कहा कि नल जल योजना के तहत गावों मे बोर खनन, पाईप लाईन का निर्माण किया जा रहा है, जिससें गावों के लोगों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और शुद्ध पेयजल भी मिलेगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

इस मौके पर सरपंच परदेशी खूंटे, राहुल लहरे, मनबोधन सिदार, बरातु सिदार, प्रेमप्रसाद, सनत यादव, कौशल दिनकर, शंकर यादव उपस्थित थे.

error: Content is protected !!