Mobile Thief : मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, डभरा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़कर महंगे 14 मोबाइल की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. चारों आरोपी रायगढ़ के रहने वाले हैं और चोरी गए मोबाइल में से 7 मोबाइल भी बरामद किया है.



डभरा थाने के टीआई डीआर टण्डन ने बताया क़ि डभरा के अनुराग चन्द्रा ने 24 अगस्त 2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, 23 अगस्त की शाम वह अपनी मोबाइल दुकान को बन्दकर घर गया था. दूसरे दिन 24 अगस्त की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था और दुकान से 14 महंगे मोबाइल गायब थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी थी.
इस बीच मुखबिर से पता चला कि मोबाइल चोरी के आरोपी रायगढ़ जिले के हैं, इस पर कार्रवाई की गई और आरोपी सोनू टण्डन, सुधीर चौहान, मुकेश चौहान और गोलू टण्डन को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!