Fir : जांजगीर. 2 परिवार के बीच हुई गाली-गलौज और मारपीट, दोनों पक्षों के 3 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के कैथा गांव में दो परिवार वालों के बीच जमीन विवाद को लेकर एक-दूसरे से गाली-गलौज और मारपीट करने पर दोनों पक्षों के 3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के अनुसार, कैथा गांव निवासी प्रकाश कश्यप ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना रहा है. प्रकाश कश्यप के घर के सामने गली में नरोत्तम कश्यप, बंसत कश्यप एवं गौतम कश्यप चारों आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी प्रकाश कश्यप के बड़े पिता धजाराम कश्यप आये और घर मत बनाओ कहते हुए गाली-गालौज की. फिर जान से मारने की धमकी देते हुए पास में रखी ईंट के टुकड़े से मारने लगा, जिससे प्रकाश कश्यप को चोट आई है और धजाराम कश्यप ने घर के दीवार को भी तोड़फोड़ की. मामले में पुलिस ने धजाराम कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 427 एवं 506 (B) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

पुलिस के अनुसार, दूसरे पक्ष के धजाराम कश्यप ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे लोग दो भाई हैं. छोटा भाई सखाराम कश्यप है. पैतृक संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है. दोनों का मकान एक दूसरे से लगा हुआ है कि पुरानी पक्की मकान को तोड़फोड़ कर जबरन सखाराम कश्यप और उसके बेटे प्रकाश कश्यप के द्वारा नया मकान बनाया जा रहा है. जिसका विरोध करने पर दोनों ने गाली-गालौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट की. बीच-बचाव करने आये मेरी पत्नी चम्पा बाई और भतीजे रोशन कश्यप को भी चोंट आई है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 33 एवं 505 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

error: Content is protected !!