जांजगीर-चाम्पा. दफ्तर में घुसकर महिला आरोपी ने चाम्पा तहसीलदार की कलाई मरोड़ी और गाली-गलौज कर झूमा-झटकी की है. चाम्पा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
चाम्पा तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल ने चाम्पा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोटाडबरी की महिला सुकृता बाई दिवाकर ने पर्ची बनवाने के लिए आई थी. यहां तहसीलदार ने उसे बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरण की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद पटवारी द्वारा बनाया जाएगा, तभी सुकृता बाई तैश में आ गई और तहसीलदार से गाली-गलौज कर झूमाझटकी की एवं तहसीलदार की कलाई मरोड़ दी. घटना के बाद आरोपी सुकृता दिवाकर फरार हो गई.
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ Ipc की धारा 186, 294, 323, 353 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.