Janjgir FIR : घर में घुसकर महिला से गाली-गलौज एवं मारपीट, पुलिस ने ग़ैरजमानतीय धारा के तहत जुर्म दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र में घर के आंगन में सोई महिला से एक शख्स ने गाली-गलौज एवं मारपीट की है.



मिली जानकारी के अनुसार, डभरा की आवास प्लाट निवासी प्रार्थी चम्पाबाई वैष्णव अपने भाई सूरज वैष्णव एवं भतीजे ओमकार वैष्णव के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी, तभी पड़ोस के मनीराम सिदार ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए बांस के डंडे से पिटाई कर दी, जिससे महिला चम्पाबाई वैष्णव को चोटें आई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294, 323, 452, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!