Janjgir Police Action : युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, नैला पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. बोड़सरा गांव के युवक को नैला चौकी की पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उसके न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



नैला चौकी क्षेत्र की नाबालिग लड़की ने 30 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बोड़सरा गांव के शुभम साहू, रात्रि में घर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ किया है. पहले भी आरोपी नाबालिग लड़की का पीछा करता था और इसी दौरान उसके हाथ को पकड़कर जान से मारने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी शुभम साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(घ) ,1, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी. जांच के दौरान आरोपी शुभम साहू को पुलिस ने बोड़सरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!