जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के खोंड़ गांव के तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
पुलिस के मुताबिक, खोंड़ गांव का 31 वर्षीय संजय बरेठ, जुन्ना तालाब में नहाने गया था. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया और परिजन का बयान दर्ज किया है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.