Janjgir Fraud Big News : आरक्षक पद पर नौकरी लगाने के नाम 3 लाख रुपये की ठगी करने वाले पूर्व सरपंच के खिलाफ FIR दर्ज, जैजैपुर थाना का मामला

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के कारीभांवर गांव के युवक को पुलिस बल आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी करने वाले पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.



पुलिस ने बताया कि कारीभांवर गांव के युवक धनेश महिपाल ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2018 में पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे ने जिला पुलिस बल आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये लिया था, लेकिन 2021 तक नौकरी नहीं लगा सका और ना ही पैसा वापस किया.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

मामले में पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, आरोपी पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

error: Content is protected !!