जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं आरोपी सास, ससुर और जेठ फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
दरअसल, नवागांव की महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पति पंकज रात्रे, सास, ससुर एवं जेठ के द्वारा आय दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है.
रिपोर्ट पर पुलिस ने 498-ए, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच कर रही थी.
विवेचना के दौरान आरोपी पति पंकज रात्रे एवं सास, ससुर और जेठ द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति पंकज रात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं, वहीं आरोपी सास, ससुर और जेठ फरार हैं.