Janjgir Arrest : महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, आरोपी सास, ससुर और जेठ है फरार

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं आरोपी सास, ससुर और जेठ फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



दरअसल, नवागांव की महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पति पंकज रात्रे, सास, ससुर एवं जेठ के द्वारा आय दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

रिपोर्ट पर पुलिस ने 498-ए, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच कर रही थी.

विवेचना के दौरान आरोपी पति पंकज रात्रे एवं सास, ससुर और जेठ द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति पंकज रात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं, वहीं आरोपी सास, ससुर और जेठ फरार हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!