



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के अंधियारी पाठ के लोगों ने मिसाल कायम किया है और बीमारी से मृत शख्स का अंतिम संस्कार किया है. अंधियारी पाठ के लोगों ने जिस तरह मानवता का परिचय दिया है, उसकी लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है.
अकलतरा अंधियारी पाठ के रहने वाले लोगों ने बताया कि अंधियारी पाठ में रामाधार साहू रहता था और वह अक्सर बीमार रहता था. उसकी तबियत खराब होने पर उसे ऑटो ड्राइवर ने अकलतरा के अस्पताल में भर्ती कराया था और इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद अंधियारी पाठ के सभी लोगों ने मृतक रामाधार साहू का अंतिम संस्कार किया है और मानवता का परिचय दिया है. साथ ही, मिसाल कायम भी किया है.
आपको बता दें कि रामाधार साहू अकेले रहता था, उसका कोई रिश्तेदार नहीं था, जिसकी वजह से अंधियारी पाठ के सभी लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया है.






