JanjgirChampa Rape Arrest : नाबालिग लड़की को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भागकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 376 (2) ढ एवं पॉक्सो एक्ट 6 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है. इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग लड़की की पतासाजी की. इस दौरान मुलमुला पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक हंसराज कुशवाहा भगाकर अपने घर हरारवा कला थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार ले गया है. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को आरोपी युवक के घर से बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

मामले में पुलिस ने आरोपी युवक हंसराज कुशवाहा को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!