जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती की अश्लील तस्वीर अपलोड करने के मामले में आरोपी हेमंत कश्यप को गौद गांव से गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है.
एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गौद गांव के रहने वाले हेमंत कश्यप ने फेसबुक में फर्जी आईडी बनाई है और युवती की अश्लील तस्वीर अपलोड कर अश्लील कमेंट कर रहा है.
युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी हेमंत कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 509-ख के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी हेमंत कश्यप को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.