JanjgirChampa Murder Arrest : ताश खेलने से मना किया तो मिली मौत, हत्या की वारदात के 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, इस तरह पुलिस तक पहुंचा मामला… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने उसलापुर गांव में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं प्रकरण का 1 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



दरअसल, वारदात 13 जुलाई को हुई थी. शंकर दास ने ताश खेलने से मना किया तो पुरुषोत्तम दास, हेमंत दास, रूबल दास ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर टंगिया, रॉड और डण्डे से शंकरदास पर हमला कर दिया. हमले से शंकर दास को गम्भीर चोट आई और उसे गम्भीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान 15 जुलाई को दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

मामले में पुलिस की जांच जारी थी. पीएम रिपोर्ट से सिर पर गम्भीर चोट पहुंचाने की वजह से मौत होने का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपी पुरुषोत्तम दास, हेमंत दास और रूबल दास को गिरफ्तार किया, वहीं प्रकरण का 1 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

error: Content is protected !!