जैजैपुर में कपड़ा दुकान संचालक पर चाकू से हमला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में कपड़ा दुकान संचालक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और मामले में जांच की जा रही है.



खम्हारडीह गांव के रहने वाले हर्ष यादव की जैजैपुर में कपड़ा दुकान है. दुकान में हर्ष यादव और उसका पिता थे, तभी एक व्यक्ति दुकान में पहुंचा और कपड़ा दिखाने को कहा. इस दौरान उस व्यक्ति ने अधिक कीमत लगाने की बात कही और विवाद करने लगा. फिर गाली-गलौज करते हुए जेब में रखे चाकू को निकालकर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

चाकू से हमले के बाद वह अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग गया. हमले से दुकान संचालक को चोट आई है, जिसके बाद उसका जैजैपुर अस्पताल में इलाज कराया गया. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!