जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना में नशे में धुत्त तीन नाबालिगों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर पहले हाई स्कूल के मैदान में झगड़ा हुआ, जिसके बाद युवक को कलेक्ट्रेट चौक बुलाया गया, जहां पर विवाद फिर बढ़ा और तीनों नाबालिगों ने मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक के पेट में गंभीर चोट आई है.
जिसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि युवक का 1 साथी भी मामूली रूप से घायल हुआ है. चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, लव डोंगरे पिता ब्यास डोंगरे उम्र 19 साल निवासी शारदा चौक जांजगीर पर नशे में धुत्त नैला के तीन नाबालिगों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना को अंजाम देने के पीछे की वजह पीड़ित का नैला इलाके में ज्यादा आना;जाना बताया जा रहा है. तीनों नाबालिग लव डोंगरे पर आरोप लगा रहे थे कि वह नैला में नेतागिरी करता है.
इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दर्जनों लड़के हाई स्कूल मैदान पर इकट्ठा हुए, जहां हल्के विवाद के बाद सब कुछ शांत हो गया. कुछ देर बाद फिर से नाबालिगों ने युवक को फोन कर कलेक्टर चौक बुलाया, जहां पर समझौते की बात होगी, ऐसा उसे बताया गया, मगर कलेक्ट्रेट चौक में विवाद और बढ़ गया. देखते ही देखते तीनों युवकों ने लव डोंगरे को दबोच लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में लव डोंगरे के पेट में गंभीर चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर से बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है, वहीं पीड़ित के एक अन्य साथी को भी चाकू से चोट लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तीनों आरोपी नाबालिगों की तलाश की जा रही है.