Janjgir FIR : व्यक्ति से मारपीट कर खंभे से बांधने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी हसौद पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. हसौद क्षेत्र के देवरीमठ गांव में व्यक्ति से मारपीट कर उसे खंभे से बांधने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवरीमठ गांव के विजय निराला ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता यादराम निराला को देवरीमठ गांव के विजय निराला, सूरज निराला और अन्य लोग गली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और खंभे से बांध दिए, जिससे यादराम निराला को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसकी रिपोर्ट हसौद थाने में दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में फिर चाकूबाजी, JSW पॉवर प्लांट में कार्यरत व्यक्ति पर हमला, बदमाशों का पता लगाने CCTV खंगाल रही पुलिस

error: Content is protected !!