जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक के बिलारी गांव में ऑकेस्ट्रा प्रोग्राम देखने गए युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है और पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिलारी गांव के महेंद्र खूंटे गांव में आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने गया हुआ था, जहां पुरानी रंजिश को लेकर करीब 15 लोगों बिट्टू साहू, लंकेश साहू , साजन पटेल, रितेश गिरी, शिवम साहू, कमल साहू, सितेश साहू, अरूण साहू, बंटी साहू, बबलू साहू, प्रभाकर यादव, आनंद साहू, अंशु, यश साहू, सागर मानिकपुरी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे गंभीर रूप घायल महेंद्र खूंटे को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
मामले में पुलिस ने आरोपी बिट्टू साहू , लंकेश साहू , साजन पटेल, रितेश गिरी, शिवम साहू, कमल साहू, सितेश साहू, अरूण साहू, बंटी साहू, बबलू साहू, प्रभाकर यादव, आनंद साहू, अंशु, यश साहू, सागर मानिकपुरी के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी है.