Janjgir : 3 युवकों ने एक युवक पर हमला किया, युवक को चोट आई, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक में 3 युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमले से युवक धीरज देवांगन को चोट आई है, जिसका जिला अस्प्ताल में इलाज किया गया है. हमला करने वाले 3 आरोपी कमलेश देवांगन, राजू देवांगन और पंचराम पटेल के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. तीनों आरोपी, चाम्पा के रहने वाले हैं.



दरअसल, युवकों में पुरानी रंजिश है और पहले भी विवाद हो चुका है. जांजगीर का युवक धीरज देवांगन, कचहरी चौक के पास गया था तो चाम्पा के 3 युवक कमलेश देवांगन, राजू देवांगन और पंचराम पटेल पहुंचे. यहां मारपीट करते हुए बाइक के साइलेंसर के प्लेट से हमला कर दिया. हमला से युवक को चोट आई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Action : रेत की अवैध डंपिंग पर बड़ी कार्रवाई, खनिज विभाग की टीम द्वारा जगह-जगह डम्प रेत को महानदी में डलवाई गई

error: Content is protected !!