जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने सरपंच की हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य 6 आरोपियों की तलाश की जा रही है. रविवार को छोटे रबेली गांव में घटना हुई थी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने 28 घण्टे चक्काजाम किया था.
भूतहा गांव के सरपंच द्वारिका चन्द्रा ने ग्रामीणों को सरकारी जमीन पर लगी धान की फसल को काटने से मना किया था तो 11 लोगों ने सरपंच को लाठी-डंडे से इतना पीटा कि सरपंच की मौत हो गई थी.
प्रकरण में मालखरौदा पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया था, जिसके बाद आज 5 आरोपी अमृत मधुकर, बोर्रा उर्फ रामकिशन, पलटन काटले, बुड़गा उर्फ राजकुमार और फूलचंद मधुकर को गिफ्तार किया है.