प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी, कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है. मामले का आरोपी वीरेंद्र सिंह फरार है. पुलिस कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.



मामला 2020 का है. बाराद्वार के वार्ड 10 निवासी राधेश्याम सिंह, पेशे से स्वास्थ्यकर्मी है, जिनकी मुलाकात वीरेंद्र सिंह से हुई थी. वीरेंद्र सिंह ने खुद को छग प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति का प्रवक्ता बताया और अपनी ऊंची पहुंच की बात कहते हुए मड़वा प्लांट में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नौकरी लगा देने की जानकारी दी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

इसके बाद राधेश्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह के झांसे में आ गया और अपने बेटे हिमांशु सिंह को नौकरी लगाने के लिए वीरेंद्र सिंह को 1 लाख 10 हजार रुपये दे दिया. इसके बाद, साल बीत गया, लेकिन नौकरी नहीं लगी तो राधेश्याम सिंह ने रुपये लौटाने को कहा, तब वीरेंद्र सिंह, राशि वापस करने टालमटोल करने लगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

मामले की शिकायत हिमांशु सिंह के द्वारा बाराद्वार थाने और एसपी से की गई, जिसके बाद चाम्पा एसडीओपी ने जांच की और फिर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए. इसके बाद आरोपी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.

error: Content is protected !!